पीएम मोदी ने कहा- लॉकडाउन के दौरान 21 दिन तक, 9 गरीब परिवारों की मदद करने का प्रण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी की जनता से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये संवाद किया। पीएम ने कहा कि महाभारत का युद्ध 18 दिन में जीता गया था, कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई 21 दिन चलेगी। पीएम मोदी ने कहा कि अभी नवरात्र शुरू हुआ है। हमें अगले 21 दिन तक, 9 गरीब परिवारों की मदद करने का प्रण लेना है । इसके अलावा आपके आसपास जो पशु हैं, उनकी भी चिंता करनी है। उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में काशी लोगों को राह दिखा सकती है, देश को धैर्य, करुणा और शांति सीखा सकती है। मोदी ने कहा कि यह रोग अमीर और गरीब के बीच भेदभाव नहीं करता है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से निपटने का एकमात्र तरीका है सामाजिक मेलजोल को कम करना और घर के भीतर रहना।

इससे पहले कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के मद्देनजर केंद्र सरकार ने जनगणना 2021 का पहला चरण और एनपीआर में अपडेट का काम अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया है। गृह मंत्रालय की तरफ से इस आशय की जानकारी दी गई। मालूम हो कि कई राज्यों में एनपीआर की प्रक्रिया 1 अप्रैल से शुरू होने वाली थी। वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश में कुल 606 (553 का इलाज चल रहा है जबकि 42 मरीज ठीक हो चुके) जबकि कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से 10 लोगों की जान जा चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×

Powered by WhatsApp Chat

× How can I help you?