Thane में आग लगने से कबाड़ के छह गोदाम जलकर खाक

महाराष्ट्र में ठाणे जिले के एक गांव में सोमवार की रात को आग लगने से कबाड़ के छह गोदाम जलकर खाक हो गए। दमकल कर्मी के एक अधिकारी ने बताया कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है।

ठाणे महानगरपालिका के प्रमुख दमकल अधिकारी जी एम जल्के ने बताया कि खरादी गांव में फडके पाडा के कबाड़ के एक गोदाम में सोमवार रात को दस बजे आग लगी और कुछ ही मिनटों में पास ही में स्थित अन्य गोदामों में फैल गई।

उन्होंने बताया कि मुंब्रा से दमकल की तीन गाडय़िां घटनास्थल पर पहुंची। आग पर देर रात करीब डेढ़ बजे तक काबू पा लिया गया।

अधिकारी ने बताया, आग में छह गोदाम पूरी तरह से जलकर खाक हो गए। कोई हताहत नहीं हुआ। आग लगने की वजह का पता लगाने के लिए जांच चल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×

Powered by WhatsApp Chat

× How can I help you?