लॉक डाउन में नशे में धुत्त पुलिस कर्मी
Faridabad/pooja bhardwaj : पुलिस कर्मी और अन्य कर्मचारी सेवाओं में जुटे कोरोना वायरस से जंग लड़ रहे हैं। लॉकडाउन में लोग उनके लिए दुआएं मान रहे हैं । ऐसे में कुछ पुलिसकर्मी सेवा सुरक्षा देने वाली फरीदाबाद पुलिस के चेहरे पर कालिख पोत रहे हैं। एक पुलिसकर्मी भाग रहा है और भागता ही जा रहा है। यह किसी आरोपी को पकड़ने के लिए नहीं भाग रहा है।
मामला……
मलेरना रोड बल्लभगढ़ की तरफ एक पुलिकर्मी अपने कुछ साथियों के साथ एक गाड़ी में शराब पी रहा है। यह पुलिस कर्मी अपने साथियों सहित हंगामा कर रहा है।
लोगों को खाकी के खौफ से डरा-धमका रहा है। मीडिया टीम ने इसकी जानकारी लॉकडाउन में रोड पर तैनात पुलिकर्मियों को दी।
पुलिस ने जब गाड़ी को रोका, तो पुलिसकर्मी वर्दी की धौंस दिखाता कंडक्टर सीट पर बैठा मिला। ताकि कोई पुलिसकर्मी उन्हें न रोक पाए। कैमरे के सामने अन्य पुलिस कर्मियों ने उन्हें रोक लिया। जब पुलिस ने उन्हें चैक किया, तो वे सभी शराब के नशे में थे। उनकी गाड़ी में शराब की बोतल, गिलास और कुछ फ्रूट मिले। इसके बाद सभी गाड़ी से बाहर निकले और सामने की ओर भागने लगे।
तैनात पुलिसकर्मियों ने न जाने क्यों उन्हें पकड़ने की जहमत नहीं उठाई और वे पुलिस के ही सामने भागने में कामयाब हो गए। सूचना मिलने के बाद सीनियर अधिकारी मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारयों ने गाड़ी को कब्जे में लेकर थाना प्रभारी को इसकी सूचना दी। उन्होंने सभी के खिलाफ उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया।