धूमधाम से मनाया गया जीतो का चौथा शपथ ग्रहण समारोह

फरीदाबाद:  जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन (जीतो) फरीदाबाद ने चौथा शपथ समारोह बेहद धूमधाम से मनाया। समारोह के मुख्य अतिथि उद्योगपति सज्जन कुमार जैन निदेशक जीतो अपेक्स व संजय कुमार जैन सचिव जीतो अपेक्स थे। जिन्होंने फरीदाबाद के नए अध्यक्ष प्रवीण रांका, महिला विंग की कुसुम जैन व युथ विंग के संकल्प जैन व उनकी टीम को शपथ दिलाई। आयोजन सूरजकुंड स्थित होटल वीवांता में किया गया।

समारोह में अतिथि के रूप में हेमंत जैन पूर्व अध्यक्ष जेएटीएफ, बजरंग बोथरा नार्थ जोन अध्यक्ष, राजकुमार जैन ओसवाल, नीता बूचरा उपाध्यक्ष जेएलडब्ल्यू अपेक्स, आदित्य लोढा उपाध्यक्ष जेवाईडब्ल्यू अपेक्स, संगीता जैन सचिव जेएलडब्ल्यू अपेक्स, सोनाली जैन, कन्वीनर जेएलडब्ल्यू नार्थ आदि उपस्थित हुए।

इस दौरान जीतो अपेक्स अध्यक्ष अभय ने ऑन लाइन जीतो का महत्व और उसके विस्तार के बारे में जानकारी दी। इस दौरान नए प्रधान प्रवीण रांका ने जीतो को आगे ले जाने पर अपने विचार रखे और अपनी भविष्य की योजना के बारे में बताया। इस दौरान बंजरग बोथरा ने जीतो के कार्यों और उद्देश्यों का उल्लेख किया। इस दौरान अध्यक्ष प्रवीण रांका ने बताया कि फरीदाबाद के 15 परिवार जीतो परिवार से शत प्रतिशत जुड़े हुए हैं। इस दौरान अध्यक्ष प्रवीण रांका ने जीतो के वर्टिकल्स के कन्वीनर को शपथ दिलाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×

Powered by WhatsApp Chat

× How can I help you?