सैक्टर-7डी आरडब्ल्यूए ने किया सम्मान समारोह का आयोजन
फरीदाबाद,पूजा भारद्वाज: सैक्टर-7डी आरब्ल्यूए द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया और इस मौके पर स्थानीय निवासियों ने लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ के समक्ष अपनी समस्याएं रखीं और उनके समाधान करवाने की अपील की।
इस मौके पर आरडब्ल्यूए के प्रधान आरएस मावी, भाजपा लीगल सैल के को कन्वीनर व वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रकाशवीर नागर, पवन चांदना महासचिव, बीके अग्रवाल अतिरिक्त सचिव, विजय सचदेवा कोषाध्यक्ष, सीपी गुप्ता, राकेश मल्होत्रा ऑडीटर, जीआर शर्मा, वाईएल चांदना, बलदेव राज, केपी सिंह, वेद खत्री, विजय शर्मा, एमएस सोलंकी, केएल डुडेजा, आईसी जैन, राजेश जैन, विक्रम जैन ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया।
इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार सुशील भाटिया, महावीर गोयल, महिला पत्रकार एसोसिएशन की अध्यक्ष पूजा शर्मा सहित संस्था की महिला टीम व अन्य पत्रकारों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रधान आरएस मावी व वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रकाशवीर नागर ने कहा कि सैक्टर-7डी के निवासी कई समस्याओं से जूझ रहे हैं जिसमें आवारा कुत्तों के आतंक से लोग परेशान हैं।
वहीं खारे पानी व सीवरेज की समस्या से लोगों को जूझना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि उनके ब्लॉक में खुले नाले के कारण आए दिन कोई न कोई पशु चोटिल होता रहता है तथा स्थानीय लोगों को नारकीय जीवन जीने पर विवश होना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ उनकी समस्याओं की आवाज शासन-प्रशासन तक पहुंचाएगा और उनकी समस्याओ का निदान होगा।
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार सुशील भाटिया व महावीर गोयल द्वारा पत्रकारिता में आने वाली चुनौतियों के संदर्भ में युवा पत्रकारों को जानकारी दी। वहीं महिला पत्रकार एसोसिएशन की प्रधान पूजा शर्मा ने कहा कि उनकी संस्था की पूरी टीम जनहित की आवाज को उठाने के लिए पूरी तरह से प्रयासरत होगी।
इस मौके पर विनोद वैष्णव, राकेश सुखारिया, प्रवीण, सुशांत, दीपक के अलावा कविता गौड़, ज्योति, दीपा मिश्रा, आरती राव, आरती, ऊषा शर्मा, वंदना तुली, मीनू मिश्रा, गौरी, पूजा भारद्वाज, शालू, हेमलता, निभा, पूजा राठौर आदि मौजूद रहे।