कोरोना महामारी में पत्रकारों और घरों तक अखबारों पहुचाने वाले कर्मयोगियों का पूरा योगदान: परिवहन मंत्री
बल्लबगढ़: हरियाणा के परिवहन मंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान पत्रकारों और सुबह सभी को घरों तक अखबारों पहुचाने वाले कर्मयोगियों का भी पूरा योगदान रहा है।
सुबह 4:00 बजे परिवहन मंत्री ने बल्लभगढ़ अंबेडकर चौक पहुंचकर सभी का स्वागत किया।
परिवहन मंत्री ने इसके बाद सुबह 5 बजे ब्राह्मण धर्मशाला में रुक रहे प्रवासी मजदूरों से भी बातचीत की और उन्हें यहां से उनके गंतव्य तक सही सलामत पहुंचाने का आश्वासन दिया।
आपको बता दे कि अंबेडकर चौक पर सुबह परिवहन मंत्री ने सभी लोगों को घरों तक अखबारों पहुंचाने वाले कर्म योगियों की हौसला अफजाई की।
मंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान पत्रकार और कर्म योगियों ने भी अहम भूमिका निभाई है ।
उन्होंने कहा कि अपनी जान पर खेलकर सभी लोगों को देशभर के समाचारों से अवगत कराते हैं उन्होंने कहा कि मीडिया की भूमिका रही है। परिवहन मंत्री ने सभी मीडिया कर्मियों को बधाई दी। इस मौके पर कर्मयोगियों को गमछा और राशन किट भेंट कर उनका हौसला बढ़ाया।