हरियाणा में कोरोना वायरस संदिग्धों का आंकड़ा 10 हजार पार, विदेश से लौटे सर्वाधिक संदिग्ध
Chandigarh : हरियाणा में कोरोनावायरस (कोविड-19) के संदिग्ध रोगियों की संख्या 10 हजार का आंकड़ा पार हो चुकी है। अब तक हरियाणा के छह जिले कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। बुधवार से लेकर गुरुवार शाम तक हरियाणा में जहां कोरोना पॉजिटिव एक नया केस सामने आया। एक हजार से अधिक संदिग्ध प्रदेश के अस्पतालों में आ चुके हैं।
Coronavirus suspects exceeded 10000 in Haryana, most suspects returned from abroad
हरियाणा स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार तक प्रदेश में कुल दस हजार 794 कोरोना संदिग्ध विदेशों से वापस आ चुके हैं। इन्हें मिलाकर कुल 10 हजार 890 लोगों को चिकित्सकों की निगरानी में रखा जा चुका है। इनमें से 645 को 28 दिन की निगरानी के बाद उनके घरों में भेज दिया गया है।
गुरुवार को हरियाणा में कुल 10 हजार 245 कोरोना संदिग्ध चिकित्सकों की निगरानी में थे। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार हरियाणा के छह जिले अब तक कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।
गुरुग्राम में सर्वाधिक 10, पानीपत में तीन तथा फरीदाबाद में कारोना पॉजिटिव के दो रोगी सामने आ चुके हैं।
इसके अलावा सोनीपत, पंचकूला और पलवल में एक-एक कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं।
इस समय हरियाणा के अस्पतालों में 161 लोग उपचाराधीन हैं।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुवार तक राज्य में 524 संदिग्धों के सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं। इनमें से 388 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी हैं, जबकि 120 संदिग्धों की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।