नवरात्रः यमुनानगर और जगाधरी में कूटू का आटा खाने से 180 हुए बीमार

Yamunanagar: एक तरफ कोरोनावायरस ने हरियाणा के लोगों को बेहाल कर रखा है, तो दूसरी तरफ नवरात्रों के पहले दिन ही कूटू का आटा लोगों के लिए मुसीबत बन गया। यमुनानगर और जगाधरी में कूटू के आटा का पकवान खाने से लगभग 180 लोग बीमार पड़ गए। उन्हें इस आटा के पकवान खाने से फूड पायजन हो गया।

न्वरात्र व्रतों में लोग अन्न का त्याग कर देते हैं। उसके स्थान पर कूटू के आटा के पकवान का आहार लेते हैं।

यमुनानगर और जगाधरी में बुधवार की देर शाम अलग-अलग जगहों पर लोगों ने व्रत के लिए कूटू के आटा के पकवानों को खाया।

कूटू के आटे के पकवान खाने के बाद देखते ही देखते कुछ देर में कई परिवार फूड पायजनिंग के शिकार हो गए।

लोगों को उल्टी और चक्कर आने लगे।

रात भर से यमुनानगर और जगाधरी के सिविल अस्पतालों में अब तक कुल 180 मरीज आ चुके हैं।

इन मरीजों में 120 मरीज जगाधरी और 60 मरीज यमुनानगर के सिविल अस्पतालों में भर्ती हुए हैं।

कूटू के आटे के पकवान खाने से बीमार हुए लोगों ने बताया कि उन्होंने कल नवरात्र का पहला व्रत रखा था।

उन्होंने बताया कि जैसे ही शाम को व्रत का खाना खाया। उसके बाद उनके परिवार के सभी सदस्य बीमार हो गए। चक्कर आने लगे और उल्टियां आने लगीं।

एक अन्य मरीज ने बताया कि कूटू के आटे ने उनकी ये हालत की है।

यमुनानगर के सीएमओ डॉ. विजय दहिया ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है। सभी मरीज सुरक्षित है।

सीएमओ डॉ. विजय दहिया ने लोगांे को हिदायत दी है कि कूटू का आटा न खाएं।

सीएमओ दहिया ने बताया कि कल करीब रात 8 बजे के आस-पास यमुनानगर औन जगाधरी में कूटू का आटा खाने से फूड प्वाइजनिंग के बहुत मामले अस्पताल में आए। देर रात 3 बजे तक भी अलग-अलग जगहों से मरीज आते रहे।

डॉ. दहिया ने बताया कि जगाधरी में कुल 120 मरीज ऐसे आए, जो कूटू का आटा खाने से बीमार हुए थे।

यमुनानगर में 60 मरीज ऐसे आए, जिनमें ज्यादातर महिलाएं हैं। वह पुरुष भी हैं, जिन्होंने व्रत रखा हुआ था। ये सभी कूटू का आटा खाने से बीमार हुए।

सभी मरीज ठीक हैं और 100 से ज्यादा मरीजों को आज डॉक्टर्स की टीमों की पूरी जांच के बाद डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।

बाकी मरीज डॉक्टर्स के निरीक्षण में है।

इसको लेकर आज हम डिस्ट्रिक्ट हेल्थ अॉफिसर और फूड सेफ्टी अॉफिसर के माध्यम से दुकानों की सैंपलिंग भी करवा रहे हैं।

डीएफएससी विभाग के माध्यम से एसडीएम और जिला उपायुक्त ने कह दिया है अभी दुकानों पर कूटू के आटे की बिक्री तुरंत प्रभाव से रोकी जाए।

विजय दहिया ने बताया कि 4 डॉक्टर जगाधरी और 4 डॉक्टर यमुनानगर में सारी रात मरीजों को संभालने में लगे रहे।

डॉक्टरों की पहले ही काफी कमी है।

उन्होंने आम लोगों से अपील है। इस प्रकार खाने की कोई भी वस्तु कोई ऐसी चीज बाजार से लेकर न खाएं, जिससे उनके स्वास्थ्य पर प्रभाव पड़े, जिससे फूड पायजनिंग हो जाए।

जिस प्रकार से कूटू का आटा खाने के बाद कुछ मरीज जब अस्पताल में आए, तो गंभीर स्थिति में भी थे। डॉक्टरों ने जो रात भर मेहनत की है, उसका यह नतीजा है कि सभी मरीज सुरक्षित हैं।

हम भी जनता से अपील करते है कि आप भी अपना ध्यान रखें और ऐसा कुछ न खाएं, जिससे आपका स्वास्थ्य खराब हो।

साथ ही कोरोन वायरस के खिलाफ जंग में आप प्रशासन का सहयोग करें घरों में रहे सुरक्षित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×

Powered by WhatsApp Chat

× How can I help you?