सीबीएसई नॉर्थ जोन शतरंज प्रतियोगिता में अर्नब जैन ने जीता सिल्वर मैडल

फरीदाबाद, संवाददाता। सीबीएसई नार्थ जोन की करनाल में तीन दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता अंडर-14 में फरीदाबाद एमवीएन सेक्टर-17 के कक्षा आठवीं के अरनब जैन ने सिल्वर मैडल हासिल कर समाज व फरीदाबाद का नाम रोशन किया है। अरनब के साथ इस टीम में ध्रव शर्मा, जतिन अग्रवाल व गौरंग जिंदल शामिल थे। अब यह टीम सीबीएसई नेशनल में भाग लेगी। प्रतियोगिता 26 से 28 नवम्बर तक हुई थी।
अरनब जैन की इस शानदार जीत पर श्री आत्मानन्द जैन सभा के प्रधान राजकुमार जैन, महासचिव सुशील कुमार जैन, उपाध्यक्ष राहुल जैन, कोषाध्यक्ष राजेंद्र कुमार, एल.सी.मेहता, सुधीर रांका,सुमित जैन, वीनित जैन, सीएस पी.सी.जैन, पदमा जैन सहित जीतो फरीदाबाद के अध्यक्ष प्रवीण रांका सहित समाज के अनेक लोगों ने बधाई दी है। जीतो फरीदाबाद के अध्यक्ष प्रवीण रांका ने कहा कि जीतो हमेशा ही समाज के खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करती हैं और करती रहेगी। उन्होंने अरनब की जीत पर उसके दादा राजेंद्र जैन, छोटे दादा प्रमोद जैन, ताऊ विवेक जैन, पिता विकास जैन सहित समस्त परिवार को बधाई दी है। अरनब के पिता विवेक जैन ने बताया कि एमबीएन-17 की यह टीम अब नेशनल में अब अपनी काबलियत दिखाएगी। उन्होंने अरनब व उसकी टीम की जीत के लिए स्कूल प्रबंधन को बधाई दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×

Powered by WhatsApp Chat

× How can I help you?