महेश गुप्ता बने अग्रवाल धर्मशाला सोसाइटी के प्रधान
फरीदाबाद: अग्रवाल धर्मशाला सोसायटी, ओल्ड फऱीदाबाद की गवर्निंग बॉडी का चुनाव हुआ जिसमें पाँच सदस्यों का चयन किया जाना था। जिसके लिय तीन मेम्बर की एक चुनाव समिति का गठन किया गया जिसे वरिष्ठ समाजसेवी जय प्रकाश गुप्ता, रामकुमार गोयल एवं पवन गुप्ता द्वारा चुनाव प्रत्किर्या को पूर्ण एवं सुचारु रूप से कार्यानवित किया।
जिसमें से 4 सदस्यों का चयन निर्विरोध हुआ जिसमें प्रधान महेश चंद गुप्ता, वरिष्ठ उपप्रधान अनिल गुप्ता चाँदीवाले, महा सचिव विष्णु गोयल, कोषाध्यक्ष मनोज अग्रवाल चयनित किए गए। इसके अलावा उप प्रधान के लिए दो प्रत्याशियों के नामांकन दर्ज हुए जिसमें रामकिशोर अग्रवाल एवं महेश सिंघल उप प्रधान पद के प्रत्याशी रहे। जिसके मतदान की प्रक्रिया सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक चली और रामकिशोर अग्रवाल को 147 वोट और महेश सिंघल को 94 वोट मिले।
रामकिशोर अग्रवाल 53 वोट से जीत कर उप प्रधान बने तथा एक पूर्ण टीम का गठन हुआ। वहाँ उपस्थित संतगोपाल गुप्ता, जय प्रकाश गुप्ता, के जी अग्रवाल, पवन गुप्ता, रामकुमार गोयल, सुभाष गोयल, मा जगदीश अग्रवाल , सुमेर मित्तल, अनिल गर्ग, एस के गोयल तथा अन्य उपस्थित लोगों ने नई टीम को माला पहनाकर स्वागत एवं बधाई दी।
नई टीम के सभी पाँचों सदस्यों ने मेहनत और ईमानदारी से काम करने का आश्वासन देकर धर्मशाला सोसाइटी को एक बुलंदी पर ले जाने का विश्वास दिलाया तथा वहाँ उपस्थित लोगों का धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया।