सचिन तंवर ने गरीब मजदूर वर्ग के लोगो को किया निःशुल्क राशन वितरण
फरीदाबाद : राष्ट्रीय सचिव युवा जेडीयू सचिन तंवर ने एनआईटी 86 के जरूरतमंद गरीब मजदूर वर्ग के भाई बहनों को चावल दाल और आटा अन्य राशन वितरण किया।
तंवर का कहना है कि कोरोना का डर लोगों को खाए जा रहा हे वही गरीब लोगों को अपने परिवार की भूख की भी चिंता सता रही हैं , इसलिय सभी सामाजिक संस्था और मोजिज लोगों से विनती है की इनकी सहायता के लिय आगे आयें।
करोना के साथ -साथ भूख से भी लड़ना है इसलिय हमें नियम का पालन करना है, कोशिश करे की सोसल डिसटेंसिंग बना कर रखें ताकि कोराना के इस चक्र को तोड़ सकें।