कोरोनावायरस लॉकडाउन में ई-कॉमर्स रिटेलर एवं ऑपरेटर्स को ऑनलाइन डिलीवरी की छूट का ऐलान
खाद्य पदार्थों के उत्पादन एवं आपूर्ति में लगे हुए व्यक्ति एवं व्हीकल को नहीं रोका जाएगा।
पुलिस आयुक्त ने कहा कि लोगों की मूलभूत जरूरतों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।
केके राव ने कहा कि खाद पदार्थ उत्पादन एवं आपूर्ति से संबंधित सेवा में लगे लोगों एवं व्हीकल को नहीं रोका जाएगा।
एलपीजी सिलेंडर एवं खाद्य पदार्थ और अखबार सप्लाई करने वाले व्हीकल को भी नहीं रोका जाएगा।
उन्होंने कहा कि जिले में सैनिटाइजर बनाने वाली कंपनियां एवं मास्क तैयार करने वाली कंपनियों में कार्य करने वाले कर्मचारियों के लिए भी छूट रहेगी।
पुलिस आयुक्त ने बताया कि खाद्य पदार्थ जमाखोरी से संबंधित शिकायत आप जिला उपायुक्त द्वारा जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर पर 0129 – 2221000 पर कर सकते हैं।
पुलिस आयुक्त ने लोगों से अपील की है कि वह बेवजह घरों से ना निकले।
उन्होंने कहा कि आदेशों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है।
हाई लेवल मीटिंग आयोजित
मीटिंग मैं फैसला लिया गया कि गरीब लोगों के पास खाना पहुंचाया जाए।कुछ एनजीओ की भी मदद ली जाएगी और उनको मूवमेंट करने के लिए अलाउड किया जाएगा, ताकि वह गरीबों तक खाना पहुंचा सके।
फरीदाबाद शहर में स्लम एरिया एवं रिमोट एरिया में खाना पहुंचाया जाएगा, ताकि लोगों को परेशानी न हो।
शिकायत आ रही है कि कुछ दुकानदार बहुत ऊंचे दामों पर सामान बेच रहे हैं और जमाखोरी कर रहे हैं।
पुलिस आयुक्त ने बताया कि सिविल कपड़ों में पुलिस कर्मचारी दुकानों पर भेजे जाएंगे। अगर इस तरह की कोई जालसाजी पकड़ी गई, तो ऐसे लोगों के साथ पुलिस बहुत सख्ती से निपटेगी और मुकदमे दर्ज करेगी।
उन्होंने बताया कि अगर इस तरह की कोई भी शिकायत मिले, तो वह जिला उपायुक्त द्वारा जारी किए गए नंबर 129 – 2221000 पर भी शिकायत कर सकते हैं।
पुलिस कमिश्नर ने बताया कि ऐसी बातें भी सामने आ रही है कि कुछ ठेकेदार काम न होने की वजह से मजदूरों को भगा रहे हैं।
आज की स्थिति देखते हुए ऐसे मजदूर लोग जिनकी रोजी-रोटी रोज की मेहनत पर निर्भर करती है, तो वह कहां जाएंगे।
ठेकेदार उन लोगों को न रहने के लिए जगह दे रहे हैं और न ही खाना खाने के लिए पैसे दे रहे हैं।
ऐसे ठेकेदारों के खिलाफ शिकायत मिलने पर पुलिस उनके खिलाफ उचित कार्यवाही कर जेल भेजेगी।
उन्होंने कहा कि मजदूरों के साथ ऐसा न करें। अगर काम नहीं है, तो भी उन लोगों को पैसे दे, ताकि वह समय पर खाना खा सकें।
आज जिस महामारी की स्थिति से हम गुजर रहे हैं। ऐसे समय में हमें एक दूसरे की मदद करनी चाहिए। ताकि हम सभी मिलकर इस कठिन समय से निकल सकें।
पुलिस आयुक्त ने ऊंचे दामों पर सामान बेचने वाले दुकानदारों से अपील की है कि यह वक्त पैसा कमाने का नहीं, बल्कि सेवा करने का है।