गांव साहुपुरा निवासी सागर शर्मा ने जीता आर्चरी में गोल्ड मैडल
फरीदाबाद : राष्ट्रीय खेलों में तीरंदाजी की 70 मीटर रिकर्व स्पर्धा में गांव साहुपुरा के सागर शर्मा ने स्वर्ण पदक जीता। आपको बता दें कि अहमदाबाद गुजरात में जारी राष्ट्रीय खेलों में प्रदेश की तीरंदाजी में फरीदाबाद की टीम ने 70 मीटर रिकर्व स्पर्धा में हिस्सा लिया जिसमे बल्लभग़ढ के गांव साहुपुरा निवासी सागर शर्मा ने स्वर्ण पदक जीता।
बता दे इससे पहले भी सागर सात और पदक हरियाणा के लिए ला चुके हैं। सागर ने वर्ष 2016 में तिरुपति में हुई राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक और वर्ष 2017 में विजयवाड़ा में हुए राष्ट्रीय प्रतियोगिता में एकल ,टीम और मिश्रित प्रतिस्पर्धा में तीन स्वर्ण पदक जीते।