हरियाणा की पहली महिला पत्रकार एसोसिएशन गठित
फरीदाबाद, : हरियाणा की पहली महिला पत्रकार एसोसिएशन का आज गठन किया गया। सेक्टर-12 में आयोजित संस्था की अहम बैठक में एसोसिएशन की कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें सर्वसहमति से वरिष्ठ पत्रकार पूजा शर्मा को प्रधान नियुक्त किया गया। इसके अलावा अन्य पदों पर भी पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई।
इस मौके पर काफी संख्या में महिला पत्रकारों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर महिला पत्रकारों को कार्य के दौरान आने वाले चुनौतियों पर चर्चा की गई तथा पत्रकारिता के क्षेत्र में किस तरह से बेहतर कार्य किया जा सके इस पर विचार-विमर्श किया गया। महिला पत्रकारों में इस दौरान काफी उत्साह देखने को मिला। सभी ने शपथ ली कि वे पत्रकारिता के क्षेत्र में बेहतर कार्य करते हुए समाज के हर वर्ग की आवाज को बुलंद करेंगी।
इस मौके पर एसोसिएशन की आगामी नीति पर चर्चा की गई। इस अवसर पर महिला पत्रकार एसोसिएशन की प्रधान पूजा शर्मा ने बताया कि संस्था महिला पत्रकारों के उत्थान व उन्हें आगे बढ़ाने में मदद करेगी। इसके अलावा महिला पत्रकारों की समस्याओं का भी निवारण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आज के समय में पत्रकारिता के क्षेत्र में जिस तरह से महिलाओं की भागीदारी लगातार बढ़ रही है, ऐसे में आने वाले समय में महिला पत्रकारों के लिए नए आयाम स्थापित होंगे।
इस मौके पर पूजा शर्मा के अलावा कविता, मानसी अरोड़ा, आरती, ज्योति शर्मा, आरती शर्मा, पूजा भारद्वाज, उषा शर्मा, ओनिका महेश्वरी, गौरी, मीनू मिश्रा, निभा, कोमल, पूजा राठौर, मोहिनी चौधरी, नम्रता के अलावा अन्य सदस्य मुख्य रूप से मौजूद रहे। हरियाणा की पहली महिला पत्रकार एसोसिएशन का गठन होने पर प्रदेश व जिले के राजनीतिक, सामाजिक, धार्मिक व औद्योगिक संगठनों के अलावा समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने महिला पत्रकारों को बधाई देते हुए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।
आज महिलाएं हर क्षेत्र में आगे आ रही हैं। समाज के ज्वलंत मुद्दो को वह उठाएं। ताकि समाज की विकृतियां दूर हो सके।