हरियाणा के ओजस्वी एवं सशक्त उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला आगामी 3 दिसंबर को खान दौलत राम धर्मशाला में पधारेंगे : जिला अध्यक्ष राजेश भाटिया

फरीदाबाद ! हरियाणा प्रदेश के चहुमुखी विकास एवं जन आकांक्षाओं को पूरी ईमानदारी एवं तत्परता से पूरी करने में समर्पित हरियाणा प्रदेश के ओजस्वी एवं सशक्त उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला आगामी 3 दिसंबर को एनआईटी क्षेत्र में स्थित खान दौलत राम धर्मशाला में पधार रहे हैं !

जननायक जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री राजेश भाटिया ने यह जानकारी आज उनके आगमन के संबंध में आयोजित एक बैठक में मुख्य अतिथि एवं फरीदाबाद प्रभारी अंतराम तवर व सह प्रभारी सूबे सिंह बोहरा की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए दी ! उन्होंने बताया कि वे बैठक में कार्यकर्ताओं युवाओं एवं समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों को संबोधित करेंगे !

श्री राजेश भाटिया ने बैठक में उपस्थित अपने सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वे इस आयोजन को सफल बनाने के लिए आज से ही उच्च स्तर पर जुट जाएं !

इस अवसर पर जननायक जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री राजेश भाटिया के संग आशुतोष गर्ग, अरविंद भारद्वाज, नलिन हुड्डा, कुलदीप तेवतिया, वीरेंद्र, अजय भड़ाना, डॉ सतीश फोगट, सुरेंद्र शर्मा, गजेंद्र भड़ाना, राहुल गोस्वामी, गगन अरोड़ा, परविंदर सिंह, हरमीत कौर, उमेश भाटी, अनिल उपाध्याय, ओम चंद डागर, नीरज भड़ाना, विनोद , सीमा सितोरिया, डॉ बख्शी, हातम अधाना, हरि राम किरार, नंदराम पाहिल, अनिल किराड़, दिनेश सिंह डागर, बेगराज नगर, अमर नरवत, जितेंद्र चौधरी, सन्नी खंडेलवाल, अख्तर हुसैन, श्वेता शर्मा, हाजी करामत, परदीप चौधरी, अमर बजाज, कुणाल वर्मा, रिंकल भाटिया , निशांत रस्तोगी, अरविंद शर्मा, महेश अधाना, बाली ठाकुर, बबलू यादव, कृष्ण कपसिया, लतीफ खुराशी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×

Powered by WhatsApp Chat

× How can I help you?