अपने हौसले से नारी भर रहीं ऊंची उड़ान, ना कोई शिकायत और ना कोई थकान : राजेश भाटिया
फरीदाबाद: महिलाओं ने पिछले कुछ सालों में हर क्षेत्र में तरक्की हासिल की है और खुद को साबित कर दिखाया है, इसी का एक नमूना आज हरियाणा के फरीदाबाद में देखने को मिला रहा है ” ये कहना है जेजेपी के जिलाध्यक्ष राजेश भाटिया का ।
आपको बता दें कि फरीदाबाद व्यापार मंडल व जेजेपी के जिलाध्यक्ष राजेश भाटिया ने आज हरियाणा कि पहली महिला पत्रकार एसोसिएशन को महिला पत्रकार शक्ति का नाम देते हुए आज फरीदाबाद व्यापार मंडल द्वारा आज एनआईटी 1 स्थित कार्यालय में सम्मान समारोह का आयोजन किया, जहाँ पहली महिला पत्रकार एसोसिएशन की प्रधान पूजा शर्मा, कोषाध्यक्ष उषा शर्मा, ओनिका माहेश्वरी, पूजा भारद्वाज, हेमलता, ज्योति सिंह, मीनू मिश्रा, पूजा भारद्वाज, भावना ठाकुर, प्रिया व नम्रता चंजोत्रा रही।