संसार में गरीब व जरूरतमंदों की सेवा करना पुण्य का कार्य : लखन कुमार सिंगला
फरीदाबाद। महाराजा अग्रसेन पुस्तकालय एवं प्याऊ संस्था द्वारा ओल्ड फरीदाबाद स्थित पुरानी अनाज मंडी में फिजियोथेरेपी मशीन का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी लखन कुमार सिंगला एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व पार्षद रोहित सिंगला ने संयुक्त रूप से रिबन काटकर फिजिरोथेरेपी मशीन का शुभारंभ किया। इस अवसर पर संस्था के प्रधान सोनू मित्तल व अन्य पदाधिकारियों ने मुख्यातिथि व विशिष्ट अतिथि का फूल मालाओं और स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। सर्वप्रथम कार्यक्रम में मौजूद सभी अग्रबंधुओं ने महाराजा अग्रसेन के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए उनके बताए आदर्शाे पर चलने का संकल्प लिया। इस दौरान उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए लखन कुमार सिंगला ने महाराजा अग्रसेन पुस्तकालय एवं प्याऊ संस्था की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि यह संस्था पिछले कई वर्षाे से समाजहित में कार्य कर रही है और आज जो इन्होंने फिजियोथेरेपी सेंटर खोला है, उससे यहां गरीब व जरूरतमंद लोगों को निशुल्क इसका लाभ मिलेगा और वह यहां आकर अपनी फिजियोथेरेपी करा सकेंगे। श्री सिंगला ने कहा कि महाराजा अग्रसेन ने समाज को एकजुट करने के लिए जो संदेश दिया था, उस पर अमल करते हुए यह संस्था उनके नाम को चरितार्थ करते हुए लोगों के हित में कार्य कर रही है, अन्य सामाजिक संस्थाओं को भी गरीबों व जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आना चाहिए। श्री सिंगला ने कहा कि आज हम सभी को जरूरत है कि हम अपने समाज को आगे बढ़ाए इसलिए समाज में से ही एक प्रतिनिधि चुनकर हमें आगे भेजना होगा ताकि वह लोगों की समस्याओं को दूर करवाने के लिए उनके हक हकूक की आवाज बुलंद कर सके। इस अवसर पर पूर्व पार्षद रोहित सिंगला ने भी कार्यक्रम में मौजूद सभी अग्र बंधुओं का आभार जताते हुए कहा कि यह संस्था गरीब, जरूरतमंदों एवं पिछड़े वर्गाे के लिए समय-समय पर रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य जांच शिविर, गर्म कपड़े वितरण जैसे समाजहित के कार्य करती रहती है इसलिए ऐसी संस्थाओं की मदद के लिए साधन सम्पन्न लोगों को आगे आना चाहिए और इस कार्य में बढ़चढक़र हिस्सा लेकर पुण्य के भागीदार बनना चाहिए। इस अवसर महेश चंद गुप्ता, बद्री प्रसाद गोयल, घनश्याम गोयल, ईश्वर गोयल, राजकुमार गोयल, सतीश जिंदल, पवन गोयल, संदीप गोयल, अशोक गोयल, सिब्बी मित्तल, मुकेश जिंदल, मुकेश मेंहदी वाले गर्ग साहब चक्की वाले, टोनी, रविन्द्र गोयल सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।