फुटकर सब्जी विक्रेता मंडी में बिक्री कार्य नहीं करेंगे, केवल रेहड़ी वाले बेच सकेंगे सब्जी
फरीदाबाद /पूजा भारद्धाज: कोरोना वायरस से लोगों को बचाने के लिए डबुआ सब्जी मंडी को आंशिक रूप से बंद करने का फैसला किया गया है। प्रशासन के निर्देशानुसार अब यह मंडी सुबह 6 बजे से 11 बजे तक खुलेगी और केवल कमीशन एजेंट ही खरीद कर सकेंगे, मतलब फुटकर सब्जी विक्रेता अब इस मंडी में बिक्री कार्य नहीं करेंगे।
मार्केट कमेटी के सचिव विपिन यादव ने बताया कि डबुआ सब्जी मंडी से अनुमति पत्र जारी किए जाएंगे। ये अनुमति पत्र अब अधिकृत किसानों और वेंडर के लिए होंगे।
किसान और वेंडर ही विभिन्न स्थानों पर फल और सब्जी बेच सकेंगे। उन्होंने ने बताया की सब्जी वितरण के लिए 47 पहचान पत्र जारी हो चुके हैं जो सभी स्थानोरिटेलर और फुटकर विक्रेता यह पहचान पत्र प्राप्त करना चाहते हैं, वह मार्केट कमेटी के कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं। पहचान पत्र कार्यालय में सुबह दस से पांच बजे तक बनाए जाएंगे। पहचान पत्र बनवाने के लिए विक्रेता अपने साथ आधार कार्ड की प्रति और दो पासपोर्ट साइज के फोटो लाएं।