फरीदाबाद में कोरोना का कहर, 4 लोगों के सैंपल पॉजिटिव
faridabad/pooja bhardwaj: जिला में अब तक 850 यात्रियों को सर्विलांस पर लिया जा चुका है, जिनमें से 108 लोगों का निगरानी में रखने का 28 दिन का पीरियड पूरा हो चुका है। शेष 742 लोग अंडर सर्विलांस हैं।
कुल सर्विलांस में रखे गए लोगों में से 846 होम आइसोलेशन पर हैं। अब तक 76 लोगों के सैंपल लैब में भेजे गए , जिनमें से 63 की नेगेटिव रिपोर्ट मिली है तथा 9 की रिपोर्ट आनी शेष है।
अब तक 4 लोगों के सैंपल पॉजिटिव मिले हैं जिनमें से ठीक होने के बाद एक को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया है तथा तीन अस्पताल में दाखिल हैं।