दुकानदारों की कालाबाजरी रोकने के लिए लगवाई गई रेट लिस्ट
फरीदाबाद /पूजा भारद्धाज : पुलिस आयुक्त केके राव ने कालाबाजारी बंद करने के लिए सभी एसएचओ को सब्जी एव किराना के दुकानदारों को रेट लिस्ट बाहर लगाने के निर्देश दिए थे। सभी दुकानदारों ने इसका पालन करना शुरू कर दिया है। जिस रेट पर सामान दुकानों पर उपलब्ध होगा उसके रेट लिस्ट बाहर लगाई जा रही है।
पुलिस आयुक्त ने बताया कि पुलिस का यह अभियान सफल रहा है कालाबाजारी पर अंकुश लगा है। दुकानदारों को साफ निर्देश दिए गए थे कि अगर रेट लिस्ट नहीं लगाएंगे तो दुकान बंद रखेंगे और उनके खिलाफ रेट से अधिक मूल्य पर सामान बेचने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस आयुक्त ने कहा कि कुछ दुकानदारों की वजह से यह शिकायतें सुनने को मिली थी। संकट की इस घड़ी में लोगों को मानवता नहीं भूलनी चाहिए।