Indore में पांच और व्यक्तियों में Infection की पुष्टि, Madhya Pradesh में कुल 20 लोग infected

Bhopal : इंदौर के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती पांच और मरीजों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के साथ ही मध्य प्रदेश में इस घातक वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढक़र 20 हो गई है। इंदौर में पांच और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि बुधवार देर रात हुई।

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित 20 लोगों में से नौ लोग इंदौर, छह जबलपुर, दो भोपाल, एक व्यक्ति शिवपुरी और एक व्यक्ति ग्वालियर का निवासी है। इन लोगों की हालत स्थिर है और वे अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती हैं।

संक्रमित पाई गई उज्जैन निवासी 65 वर्षीय महिला की बुधवार को इंदौर के एक अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। यह जानकारी मध्यप्रदेश स्वास्थ्य सेवाओं के अधिकारियों से मिली है।

शासकीय महात्मा गांधी चिकित्सा महाविद्यालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि इंदौर शहर के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती पांच और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की बुधवार देर रात पुष्टि हुई।

उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के नए मरीजों में दो महिलाएं और तीन पुरुष शामिल हैं। ए लोग शहर के अलग-अलग इलाकों में रहते हैं।

प्रवक्ता ने बताया कि उज्जैन निवासी 65 वर्षीय एक महिला की बुधवार को इंदौर में इलाज के दौरान मौत हो गई।
इंदौर और उज्जैन में कोरोना वायरस संक्रमण के मरीज सामने आने के बाद दोनों शहरों में बुधवार को कर्फ्यू लगा दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×

Powered by WhatsApp Chat

× How can I help you?